उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के लिए जा रही गर्भवती महिला की मौत, ससुरालियों पर लगा गंभीर आरोप

यूपी के पीलीभीत में बुधवार को इलाज के जा रही 6 माह की गर्भवती महिला की मौत हो गई. मृतका का पति उसे तीन दिन पहले मायके छोड़कर गया था, इसलिए पिता ने ससुरालियों के खिलााफ थाने में तहरीर दी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV BHARAT
गर्भवती महिला की मौत.

By

Published : May 13, 2021, 9:31 AM IST

पीलीभीत: जिले के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र में इलाज के लिए बरेली जा रही गर्भवती महिला की रास्ते में ही मौत हो गई. मृतका के पिता ने आरोपी ससुरालियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच शुरू कर दिया है. बता दें कि घरेलू विवाद के बाद पति ने महिला को तीन दिन पहले मायके छोड़ आया था.

पति-पत्नी में होता था विवाद
मामला बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गांव नीवाडांडी का है. माधुरी देवी का विवाह एक साल पहले शाहजहांपुर के थाना तिलहर क्षेत्र के रहने वाले अरुण कुमार के साथ हुई थी. विवाह के कुछ दिनों बाद से ही पति-पत्नी में अनबन चलने लगी. धीरे-धीरे विवाद बढ़ता गया. इसी बीच अरुण 10 मई को माधुरी को मायके नीवाडांडी में छोड़कर चला गया. माधुरी करीब 6 माह की गर्भवती थी.

बुधवार को माधुरी की तबीयत अचानक बिगड़ी तो पिता परशुराम उसे लेकर बरेली अस्पताल जा रहे थे. जैसे ही वह बरेली रोड स्थित चुर्रासकतपुर के समीप पहुंचे, माधुरी की मौत हो गई. गर्भवती की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा गया. पिता परशुराम ने बीसलपुर कोतवाली में ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई करने की मांग की है. बीसलपुर कोतवाल कमल सिंह ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कोतवाल कमल सिंह ने कहा कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details