पीलीभीतःमहिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में सुनगढ़ी पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. महिला ने अपनी बहन के ससुर पर अश्लील वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है. थाना सुनगढ़ी क्षेत्र में एसएसबी कैंप के समीप रहने वाली एक महिला ने बताया कि उसके पति का वर्ष 2018 में निधन हो गया था. इसके बाद उसकी छोटी बहन के ससुर ने उसको अपने प्रेमजाल को फंसा लिया और दुष्कर्म किया.
बहन के ससुर ने महिला के साथ किया दुष्कर्म, तीन के खिलाफ केस दर्ज - पीलीभीत में महिला से दुष्कर्म
महिला के साथ दुष्कर्म करने के मामले में सुनगढ़ी पुलिस ने एसपी के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया है. केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ेंःकोर्ट के आदेश पर तीन महीने बाद महिला की हत्या का मुकदमा दर्ज
वीडियो बनाकर करता रहा दुष्कर्म
महिला ने आरोप लगाया कि रेप करने से पहले कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर दिया गया. इस दौरान आरोपी ने उसकी अश्लील वीडियो बना ली. इसके आरोपी इस वीडियो को इंटरनेट पर वायरल करने की धमकी देकर भी उसके साथ दुष्कर्म करने लगा. महिला ने दावा किया कि आरोपी ने उसको कई जगहों पर किराए का कमरा लेकर रखा. 27 फरवरी को आरोपी ने उसके साथ अप्राकृतिक संबंध भी बनाए. उसने इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे पीटा और जलाने की कोशिश भी की.
जान से मारने की दी धमकी
आरोपी से परेशान होकर पीड़िता ने इसकी शिकायत पुलिस से की. इस पर पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया और आरोपी का शांतिभंग में चालान कर दिया. महिला का दावा है कि इसके बाद आरोपी की पत्नी और उसके पुत्र ने उसे जान से मारने की धमकी दी. इस संबंध में इंस्पेक्टर सुनगढ़ी श्रीकांत द्विवेदी ने बताया कि तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है.