पीलीभीत: सदर कोतवाली क्षेत्र में जीजा के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही साली का फंदे से लटकता शव मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. बताया जा रहा है कि हाल ही में मृतक महिला का उसके पति के साथ तलाक हुआ था. इसके बाद से वह अपने बहनोई के साथ लिव इन में रह रही थी.
बता दें कि घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के शेर मोहम्मद मोहल्ले की है. यहां के निवासी नसीर अहमद के घर पर सोमवार को उसकी साली निदा का शव में दुपट्टे से लटका मिला. घटना के बाद परिजन आनन-फानन युवती को फंदे से उतारकर इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी पर शहर कोतवाल नरेश त्यागी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
पुलिस के मुताबिक निदा का विवाह 23 जुलाई 2022 को चंदोई निवासी शहीद अहमद के साथ हुआ था. एक महीने बाद ही 17 अगस्त 2022 को दोनों पक्षों में पंचायत हुई. इस पर शाहीद अहमद ने पत्नी को गर्भवती बताते हुए तलाक दे दिया था. तब से निदा अपने बहनोई के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. तहरीर मिलने के बाद साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
जीजा के घर में फंदे से लटकता मिला साली का शव, यह है मामला - जीजा साली लिन इन रिलेशनशिप
पीलीभीत में जीजा के साथ लिव-इन में रह रही एक साली ने फांसी के फंदे से लटककर जान दे दी. महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
![जीजा के घर में फंदे से लटकता मिला साली का शव, यह है मामला Etv Bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-16413480-thumbnail-3x2-image.jpg)
Etv Bharat