उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मामूली झगड़े में गंभीर रुप से घायल युवक की मौत, 3 लोगों पर मुकदमा दर्ज - झगड़े में घायल युवक की मौत

यूपी के पीलीभीत में मामूली विवाद को लेकर हुए झगड़े में घायल युवक की मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.

गंभीर रुप से घायल युवक की मौत
गंभीर रुप से घायल युवक की मौत

By

Published : Dec 20, 2021, 9:00 PM IST

पीलीभीत:जिले के बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव पसगवां में गाली-गलौज के विवाद को लेकर दो पक्षों में हुए झगड़े में गंभीर रूप से घायल युवक ने सोमवार को दम तोड़ दिया. इस मामले में 3 लोगों के खिलाफ युवक की हत्या कर देने की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई गई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है.

बिलसंडा थाने में दर्ज कराई गई रिपोर्ट में ग्राम पसगवां निवासी छोटेलाल ने आरोप लगाया कि उसका भाई बृजेश उम्र (40) गांव के ही गोकिल, बीपी सिंह, महीप सिंह से गाली-गलौज करने को लेकर रविवार शाम 4 बजे हेमपुरा चौराहे के पास झगड़ा हो गया था. उन तीनों लोगों ने छोटेलाल के भाई को लाठी-डंडे और लात-घूसों से पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जब इसकी सूचना परिजनों को मिली तो वह भाई को चोटिल अवस्था में घर लेकर आए. सोमवार सुबह छोटेलाल थाने गए और उन लोगों के खिलाफ मारपीट की सूचना दी. बिलसंडा थाना पुलिस ने तीनों के खिलाफ एनसीआर दर्ज कर मेडिकल के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिलसंडा भेज दिया, जहां डॉक्टरों ने उनके भाई को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पत्नी ने गांव की प्रधान के पति शेर सिंह पर भी आरोप लगाया कि उसने बृजेश को मारा-पीटा है.

प्रभारी निरीक्षक उदयवीर सिंह ने बताया कि भाई की तहरीर के आधार पर 3 लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. टीमें गठित कर दी गई हैं, शीघ्र ही आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details