पीलीभीतः प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. ऐसे में चुनाव आयोग ने कोरोना संक्रमण के बीच पंचायत चुनाव को संपन्न कराने के लिए गाइडलाइन जारी कर दी है. वहीं, पीलीभीत में जिला स्तर पर भी प्रशासन चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली है. पंचायत चुनाव में कोरोना संक्रमित भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. हर बूथ पर सेक्टर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कर्मचारियों द्वारा पीपीई किट पहनकर कोरोना संक्रमित मरीजों का अलग से मतदान कराने की व्यवस्था की गई है.
हर बूथ पर पीपीई किट की व्यवस्था
पीलीभीत के जिला अधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि इस बार पंचायत चुनाव कोरोना के खतरे के बीच संपन्न कराया जाएगा. चुनाव आयोग से प्राप्त हुए दिशा निर्देश के अनुसार कोरोना संक्रमित भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. इसके लिए हर बूथ पर पीपीई किट की व्यवस्था कराई जाएगी. सेक्टर मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सबसे आखिरी में कर्मचारियों द्वारा पीपीई किट पहनकर कोरोना संक्रमित मरीजों का मतदान कराने की व्यवस्था की गई है.