उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सरस्वती वंदना की जगह मदरसे की प्रार्थना कराने वाले प्रिंसिपल पर कार्रवाई

यूपी के पीलीभीत में पिछले दिनों पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों से सरस्वती वंदना की जगह मदरसे की प्रार्थना का मामला सामने आया था. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. जिसको लेकर डीएम ने कार्रवाई करते हुए प्रिंसिपल को निलंबित करने का निर्देश जारी किया है.

सरस्वती वंदना की जगह मदरसे की प्रार्थना.

By

Published : Oct 14, 2019, 6:21 PM IST

पीलीभीतः बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बच्चों से सरस्वती वंदना की जगह मदरसे की प्रार्थना कराने का मामला सामने आया था. इस पर विहिप ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. मामले में जिलाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए स्कूल के प्रिंसिपल को निलंबित करने का आदेश दिया है.

पूर्व माध्यमिक विद्यालय में मदरसे की प्रार्थना.

ईटीवी भारत की खबर का दिखा असर

  • मामला बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय का मामला है.
  • विहिप कार्यकताओं के अनुसार बच्चों से सरस्वती वंदना की जगह मदरसे की प्रार्थना कराई जा रही थी.
  • विहिप ने डीएम को संबोधित करते हुए प्रिंसिपल के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था.
  • डीएम ने मामले का संज्ञान लेते हुए स्कूल के प्रिंसिपल को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का निर्देश दिया है.

पढ़ें-पीलीभीत में स्कूल की प्रेयर पर मचा बवाल

सरकारी किताबों के पीछे अंकित है सरस्वती वंदना

  • सरकारी स्कूलों में रोजाना सुबह क्लास शुरू होने के पहले बच्चों को सरस्वती वंदना कराई जाती है.
  • सरकार की तरफ से दी जाने वाली किताबों के पीछे सरस्वती वंदना लिखी होती है.
  • इसका उद्देश्य यह होता है कि बच्चे इसे रोज पढ़ें, जिससे उन्हें याद हो जाए और बच्चे सरस्वती वंदना सुबह कर सकें.

इस मामले में एक ज्ञापन आया था कि कुछ धार्मिक रूप से प्रार्थना कराई जा रही है. बीएसए से आख्या मांगी गई है और जो दोषी हैं, उनको अवगत कराते हुए तत्काल निलंबित कराने के लिए निर्देशित किया गया है.
वैभव श्रीवास्तव, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details