पीलीभीत: जिले में महामारी का सबसे बड़ा कारण गंदगी बनी हुई है, जिसके चलते लोग वायरल फीवर, डेंगू, टायफाइड जैसी बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं. इसको लेकर मंगलवार सुबह निरीक्षण करने पहुंची एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने लेडी सिंहम का अवतार ले लिया. उन्होंने नगर पालिका के कई अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई.
मामला कुछ यूं है कि एसडीएम सदर वंदना त्रिवेदी शहर से लगातार गंदगी की शिकायत मिलने के चलते मंगलवार सुबह अचानक शहर के निरीक्षण के लिए निकली. शहर में गंदगी को देख एसडीएम वंदना त्रिवेदी भड़क उठी और लेडी सिंघम का अवतार ले लिया. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किस तरह एसडीएम वंदना त्रिवेदी नगर पालिका की अधिशाषी अभियंता निशा मिश्रा और सफाई इंस्पेक्टर आबिद अली को फटकार लगा रही हैं.
एसडीएम वंदना त्रिवेदी ने अपना आपा उस वक्त खो दिया जब ईओ नगर पालिका निशा मिश्रा ने यह कह दिया कि 'मुझे नहीं पता था कि यहां गंदगी का अंबार लगा हुआ है', बस फिर क्या, यह बात सुनकर एसडीएम वंदना त्रिवेदी लेडी सिंघम बन गई और सामने खड़ी नगर पालिका ईओ नीशा मिश्रा और सफाई इंस्पेक्टर आबिद अली को जमकर खरी खोटी सुनाई.