पीलीभीतः संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर पूरे देश में रेल रोको कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. भारतीय किसान यूनियन समेत अन्य यूनियनों के पदाधिकारी सुबह से ही रेल रोकने के लिए मुस्तैद नजर आ रहे थे, लेकिन प्रशासन से चली वार्ता के बाद आखिरकार भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने पीलीभीत के रेलवे स्टेशन पर रेल रोकने की नाकाम कोशिश की.
भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सतविंदर सिंह को सोमवार सुबह से ही जिला प्रशासन ने नजरबंद कर रखा. जिले के आला अधिकारी लगातार रेल ना रोकने के लिए किसान यूनियन के पदाधिकारियों को मनाते नजर आ रहे थे. इसी बीच कुछ अन्य किसानों ने पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर बरेली से चलकर टनकपुर जाने वाली विशेष एक्सप्रेस 05329 को रोकने की नाकाम कोशिश की. इस दौरान रेलवे स्टेशन पर किसानों की जोरदार झड़प पुलिस के साथ हुई और किसानों के सामने से ही ट्रेन प्लेटफार्म से गुजर कर टनकपुर की ओर रवाना हो गई.