उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में बोले संजय निषाद, शराब के बल पर लिया कई पार्टियों ने निषाद समाज का वोट - देवहा नदी में हो रही मछलियों की मौत

पीलीभीत पहुंचे कैबिनेट मंत्री सजय निषाद ने कहा कि विपक्ष की सरकारों ने निषाद समाज का वोट शराब के बल पर लिया है. कभी भी उन्हे सरकार में शामिल नहीं किया.

पीलीभीत में बोले संजय निषाद
पीलीभीत में बोले संजय निषाद

By

Published : Nov 24, 2022, 8:53 PM IST

पीलीभीत:निषाद पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद एक दिवसीय दौरे पर पीलीभीत पहुंचे. इस दौरान कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के बाद संजय निषाद ने कहा कि पिछली सरकारों ने निषाद समाज के वोट को शराब के बल पर लेने का काम किया है.

पीलीभीत में बोलते कैबिनेट मंत्री संजय निषाद
शहर के गांधी प्रेक्षागृह में गुरुवार को प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए संजय निषाद ने विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला किया. संजय निषाद ने मीडिया के सामने कहा कि सपा, बसपा और कांग्रेस ने निषाद समाज का वोट लेने के लिए हमेशा शराब का सहारा लिया है. कभी भी निषाद समाज की हिस्सेदारी सरकार में तय नहीं की गई और न ही इस समाज की शिक्षा दीक्षा पर ध्यान दिया गया.निकाय चुनाव में होगी निषादों की हिस्सेदारी:निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कहा कि आगामी निकाय चुनाव में निषाद समाज के लोग कई सीटों पर अपना प्रभाव व्यक्त करेंगे. भाजपा से बातचीत कर निषाद बाहुल्य क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी उतारने की रणनीति तैयार की जा रही है. भाजपा और निषाद पार्टी आपस में छोटे-बड़े भाई हैं, एक की जीत होने पर दोनों ही जीतेंगे.जिले में मछलियों की मौत पर बोले जांच कराऊंगा: मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद से जब जिले की देवहा नदी में हो रही मछलियों की मौत(Fish dying in Deoha river) को लेकर संजय निषाद ने कहा कि मुझे पूरे मामले पर जानकारी नहीं है. अगर प्रदूषण के कारण कहीं मछलियों की मौत हो रही है, तो उस पूरे मामले की प्रशासन से जानकारी ली जाएगी और आगे ऐसा ना हो इस संबंध में भी कदम उठाए जाएंगे.यह भी पढे़ं: मंत्री संजय निषाद ने ओमप्रकाश राजभर और आजम खान को लेकर कही बड़ी बात, आप भी जानिए

ABOUT THE AUTHOR

...view details