पीलीभीत: कोरोना महामारी के चलते 6 महीने बाद आयोजित समाधान दिवस में खास अफसरशाही देखने को मिली. शहर कोतवाली में चल रहे समाधान दिवस में पहुंचे फरियादी खुले में धूप में खड़े रहे. वहीं समाधान दिवस में पहुंचे डीएम-एसपी टेंट में बैठकर फरियाद सुनते रहे.
कोरोना वैश्विक महामारी के चलते लॉकडाउन चल रहा था, जिसके चलते पिछले 6 महीने पहले मार्च से समाधान दिवस आयोजित नहीं हो पा रहा था. पीलीभीत शहर के शहर कोतवाली में आज समाधान दिवस कई महीनों के बाद आयोजित किया गया. सदर कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में डीएम व एसपी फ़रियादियों को सुनने पहुंचे.
जानकारी के अभाव के साथ-साथ कई महीने से समाधान दिवस आयोजित न होने पर आज समाधान दिवस में मात्र 8 लोग ही अपनी समस्या लेकर आए. खास बात यह रही कि कई महीनों बाद आज आयोजित होने वाले समाधान दिवस के दौरान बदइंतजामी भी देखने को मिली. फरियादियों को तेज धूप में खुले आसमान के नीचे कुर्सियां डालकर बैठा दिया गया.
वहीं फरियादियों को सुनने पहुंचे एसपी जय प्रकाश यादव व डीएम पुलकित खरे को टेंट शामियाना में बैठाया गया. फरियादियों को सुनने के बाद डीएम-एसपी ने शहर कोतवाली का निरीक्षण भी किया. जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि अपराध नियंत्रण और लोगों की समस्या का तत्काल निस्तारण के लिए शनिवार को थाना दिवस मनाया जाता है. समाधान दिवस कई महीनों बाद आयोजित होने पर लोग बहुत कम संख्या में पहुंचे हैं. फिलहाल पूरी तरह से समस्याओं का निस्तारण किया जा रहा है.