पीलीभीतः जिले के बीसलपुर में पेट्रोल पंप पर कुछ युवकों ने सेल्समैन को क्रिकेट के बैट से मारकार लहूलुहान कर दिया. युवकों का आरोप है कि सेल्समैन पेट्रोल डालने में देरी कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हमलावरों के खिलाफ तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.
दरअसल, बीसलपुर नगर के पीलीभीत मार्ग स्थित देवांश फिलिंग स्टेशन पर दुर्गा प्रसाद मोहल्ले के ही रहने वाले दो युवक रोहित और सौरव के साथ पहुंचे. उन्होंने अपनी बाइक में तुरंत पेट्रोल डालने के लिए सेल्समैन हरीश कुमार से कहा तो उसने पंप पर पहले से खड़ी दो गाड़ियों में तेल डालने के बाद उनकी गाड़ी में पेट्रोल डालने की बात कही. इतना कहते ही रोहित और सौरभ अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ सेल्समैन को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और अपने साथियों की मदद से सेल्समैन के ऊपर क्रिकेट खेलने वाले वाले बैट से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया और मौके से भाग गए.
पढ़ेंः बैंक की छत में सेंधमारी करके चोरों ने उड़ाए लाखों के आभूषण