उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीतः पेट्रोल डालने में देरी होने पर युवकों ने सेल्समैन की बैट से कर दी धुनाई - सेल्समैन हरीश कुमार

पीलीभीत जिले के बीसलपुर में पेट्रोल डालने में देरी करने का आरोप लगाते हुए कुछ युवकों ने सेल्समैन को बैट से पीटकर लहूलुहान कर दिया और वहां से भाग गए. पुलिस फरार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी है.

etv bharat
देवांश फिलिंग स्टेशन

By

Published : May 9, 2022, 9:46 PM IST

पीलीभीतः जिले के बीसलपुर में पेट्रोल पंप पर कुछ युवकों ने सेल्समैन को क्रिकेट के बैट से मारकार लहूलुहान कर दिया. युवकों का आरोप है कि सेल्समैन पेट्रोल डालने में देरी कर रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और हमलावरों के खिलाफ तहरीर लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

दरअसल, बीसलपुर नगर के पीलीभीत मार्ग स्थित देवांश फिलिंग स्टेशन पर दुर्गा प्रसाद मोहल्ले के ही रहने वाले दो युवक रोहित और सौरव के साथ पहुंचे. उन्होंने अपनी बाइक में तुरंत पेट्रोल डालने के लिए सेल्समैन हरीश कुमार से कहा तो उसने पंप पर पहले से खड़ी दो गाड़ियों में तेल डालने के बाद उनकी गाड़ी में पेट्रोल डालने की बात कही. इतना कहते ही रोहित और सौरभ अपने कुछ अज्ञात साथियों के साथ सेल्समैन को भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे और अपने साथियों की मदद से सेल्समैन के ऊपर क्रिकेट खेलने वाले वाले बैट से प्रहार कर उसे लहूलुहान कर दिया और मौके से भाग गए.

पढ़ेंः बैंक की छत में सेंधमारी करके चोरों ने उड़ाए लाखों के आभूषण

पेट्रोल पंप के मैनेजर वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई. वरिष्ठ उप निरीक्षक नीरज कुमार ने घायल सेल्समैन और मैनेजर वीरेंद्र सिंह से तहरीर लेने के बाद मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है. बीसलपुर एसएसआई ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. हमलावरों की तलाश की जा रही है जल्द से जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details