पीलीभीत: जनपद के शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. यहां दो साल पहले गुजरे शिक्षक को विभाग लगातार वेतन देता रहा. इतना ही नहीं इसी बीच खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक का इंक्रीमेंट भी कर दिया. मामला सामने आने के बाद से विभाग में हड़कंप मचा है.
जानें पूरा मामला
मामला जनपद बिलसंडा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय का है. इस विद्यालय में तैनात शिक्षक अरविंद कुमार ने 5 नवंबर 2015 को पद ग्रहण किया था. बताया जा रहा है कि 22 मई 2016 को अरविंद की मौत हो गई. बावजूद इसके विभाग शिक्षक को नवंबर 2018 तक वेतन का भुगतान करता रहा. इतना ही नहीं खंड शिक्षा अधिकारी ने इंक्रीमेंट भी लगा दिया.
कैसे हुआ खुलासा
मामले का खुलासा तब हुआ जब मृतक शिक्षक की पत्नी वंदना पति के स्थान पर अपनी नियुक्ति के लिए बीएसए कार्यालय पहुंची. इस पर बीएसए ने वंदना की नियुक्ति से पहले खंड शिक्षा अधिकारी से मृतक अरविंद की सैलरी के संबंधित पूछताछ की. इसमें 2018 तक अंरविद के नाम पर वेतन भुगतान की बात सामने आई.