पीलीभीत:पूरे देश और प्रदेश में मकर संक्रांति की धूम मची हुई है. लोगों ने इस पावन पर्व पर आस्था की डुबकी लगाई. वहीं जगह-जगह पर खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया. पीलीभीत जनपद में भी खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ, जिसमें साधुओं ने भी जमकर खिचड़ी भोज किया.
पीलीभीत: मकर संक्रांति की धूम, खिचड़ी दान के साथ भोज के हुए आयोजन - खिचड़ी भोज
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जनपद में मकर संक्रांति में जगह-जगह पर खिचड़ी भोज का आयोजन हुआ. रास्ते से गुजरने वाले हर शख्स ने खिचड़ी भोज का आनंद उठाया तो ऐसे में साधु महात्मा भी पीछे नहीं रहे. साधु-महात्माओं ने भी खिचड़ी भोज का स्वाद चखा और बताया कि खिचड़ी का दान महादान होता है.
पीलीभीत में साधु-महात्माओं ने भी जमकर खिचड़ी भोज का स्वाद चखा और बताया कि खिचड़ी का दान महादान होता है, जिसको लेकर बुधवार को हर जगह खिचड़ी भोज का आयोजन किया गया.
ये भी पढ़ें: पीलीभीत में 32 हजार शरणार्थी चिह्नित, डीएम ने शासन को भेजी लिस्ट
परमानंद बाबा ने बताया कि दान करने के लिए खिचड़ी का दिन विशेष होता है. इस दिन दान करने से दिन दूनी रात चौगुनी वृद्धि होती है.आज के दिन पूरे देश-प्रदेश में जमकर चारों तरफ दान किया जाता है और खिचड़ी भोज का भी आयोजन किया जाता है.