उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

किसानों को पुलिस ने पीलीभीत में रोका, जमकर हुआ हंगामा - farmers stopped in pilibhit

उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में देर रात किसानों ने पूरनपुर गेट के पास कृषि कानून के विरोध में जमकर हंगामा किया. हजारों की संख्या में किसान विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली कूच कर रहे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने पर किसानों ने जमकर हंगामा किया.

आक्रोशित किसानों ने पुलिस, प्रशासन, योगी, मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
आक्रोशित किसानों ने पुलिस, प्रशासन, योगी, मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

By

Published : Dec 13, 2020, 5:27 AM IST

पीलीभीत:उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत में देर रात किसानों ने पूरनपुर गेट के पास कृषि कानून के विरोध में जमकर हंगामा किया. हजारों की संख्या में किसान विरोध प्रदर्शन करने के लिए दिल्ली कूच कर रहे थे, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने पर किसानों ने जमकर हंगामा किया.

हंगामा रोकने के लिए कई थानों की फोर्स आसाम हाईवे के पूरनपुर गेट चौकी के पास पहुंची.

पीलीभीत पूरनपुर के आसाम हाईवे पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा होकर अपनी गाड़ियों से दिल्ली जा रहे थे. सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन द्वारा उनको रोका गया, पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने पर किसान आक्रोशित हो उठे. आक्रोशित किसानों ने पुलिस, प्रशासन, योगी, मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. पुलिस के लाख मनाने पर भी किसान नहीं मान रहे थे, जिस पर कई थानों की फोर्स को आसाम हाईवे के पूरनपुर गेट चौकी के पास भेजा गया, जिसके बाद बमुश्किल हंगामे को रोका गया.

कृषि कानून के विरोध में जा रहे थे दिल्ली

पीलीभीत के 20 से 30% किसान पहले ही दिल्ली कूच कर चुके हैं. दिल्ली में किसान बिल के चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर पीलीभीत के हजारों की संख्या में किसान रविवार रात 3 बजे के लगभग दिल्ली जा रहे थे. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने किसानों को रोक दिया.

आक्रोशित किसानों ने पुलिस, प्रशासन, योगी, मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
पूर्वराज्यमंत्री हेमराज वर्मा भी किसानों के समर्थन में उतरे

समाजवादी पार्टी के पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा को जब किसानों के दिल्ली कूच करने की सूचना मिली, जहां पर पुलिस प्रशासन द्वारा रोके जाने की सूचना मिली तो पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा भी मौका स्थल पर रवाना हो गए, जहां पर पहुंचते ही पूर्व राज्य मंत्री हेमराज वर्मा ने किसानों के समर्थन करते हुए, पुलिस प्रशासन से अपनी बात रखी. इस दौरान काफी तीखी नोकझोंक हुई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details