पीलीभीत: जिले के बीसलपुर इकाई के विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ताओं ने बीसलपुर प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक के ऊपर सवाल खड़ा किए हैं. कार्यकर्ताओं का कहना है कि विद्यालय में सरस्वती वंदना की जगह जबरन मदरसे की प्रार्थना कराई जा रही है. कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कड़ी कार्रवाई की मांग की.
पीलीभीत में स्कूल की प्रेयर पर मचा बवाल सरस्वती वंदना की जगह कराई जाती है मदरसे की प्रार्थना
विहिप कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीसलपुर के प्राथमिक विद्यालय में अधिकतर बच्चे हिन्दू हैं. इस विद्यालय में जबरन बच्चों से सरस्वती वंदना की जगह मदरसे की प्रार्थना कराई जाती है. हम विश्व हिंदू परिषद के लोग इसके विरोध में उपजिलाधिकारी सौरभ दुबे को ज्ञापन सौंपकर सरस्वती वंदना कराए जाने की मांग की है.
सरकारी किताबों के पीछे है सरस्वती वंदना
सरकारी स्कूलों में रोज सुबह क्लास के पहले बच्चों को सरस्वती वंदना कराई जाती है. इसको लेकर सरकार की तरफ से दी जाने वाली सरकारी किताबों के पीछे सरस्वती वंदना लिखी होती है. इसका उद्देश्य यह होता है कि बच्चे इसे रोज पढ़ें जिससे उन्हें याद हो जाए और बच्चे सरस्वती वंदना सुबह कर सकें.
यदि ऐसा है तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी. साथ ही बच्चों को सरस्वती वंदना ही कराई जाएगी.
-सौरभ दुबे, उपजिलाधिकारी