उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: सीएचसी में हुई हाथापाई, थाने पहुंचा मामला

यूपी के पीलीभीत में सीएचसी में हाथापाई का मामला सामने आया है. हाथापाई की घटना बिना दस्तावेज के चल रही पैथोलॉजी लैब को एमओआईसी द्वारा बंद कराने के बाद हुई.

etv bharat
सीएचसी.

By

Published : Jun 4, 2020, 5:35 PM IST

पीलीभीत:जनपद मेंपूरनपुर कोतवाली क्षेत्र में बिना दस्तावेज के चल रही पैथोलॉजी लैब को एमओआईसी ने बंद करा दिया है. इसके बाद लैब संचालक ने सीएचसी पहुंचकर जमकर हंगामा काटा. सीनियर लैब संचालक ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की गई. सूचना पर पहुंचे नायब तहसीलदार से भी अभद्रता की गई. मामले की तहरीर कोतवाली में दी गई है.

पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बमनपुरी में एक फर्जी लैब संचालन की सूचना एमओआईसी डॉक्टर छत्रपाल को दी गई. सूचना मिलने पर सीएचसी में तैनात सीनियर लैब सुपरवाइजर शेर सिंह के साथ एमओआईसी डॉक्टर छत्रपाल मौके पर पहुंच गए. जांच पड़ताल के दौरान लैब संचालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा पाए. इसके बाद लैब को बंद करा दिया गया, दस्तावेज सीएचसी में लाने के बाद लैब खोलने की बात कहकर एमओआईसी वहां से चले गए. आरोप है कि कुछ देर बाद लैब संचालक अपने साथियों के साथ सीएचसी पहुंचकर हंगामा काटने लगा.

सीनियर लैब सुपरवाइजर शेर सिंह ने इसका विरोध किया तो लैब संचालक समेत कई लोगों ने हाथापाई की. इससे बाद अस्पताल में खलबली मच गई. सूचना पर तहसीलदार अनुराग सिंह पुलिस के साथ पहुंचे, नायब तहसीलदार अनुराग सिंह से भी अभद्रता की गई. मामला बढ़ता देख दोनों पक्ष कोतवाली पहुंच गए. सीनियर लैब सुपरवाइजर शेर सिंह ने मामले की तहरीर कोतवाली में दे दी गई है. मामले की जानकारी देते हुए सीएचसी प्रभारी छत्रपाल ने बताया कि प्रकरण के संबंध में सीएमओ सीमा अग्रवाल को बता दिया गया है. उनके दिशा-निर्देश पर आगे कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details