पीलीभीत: जनपद में आरटीआई के तहत सूचना मांगने के बहाने शिक्षकों से रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. दर्जनों शिक्षकों ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की. पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इसमें एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है. घटना बिलसंडा थाना क्षेत्र की है.
आरटीआई के तहत मांगी थी सूचना
बिलसंडा ब्लॉक क्षेत्र के रहने वाले कुछ लोगों ने क्षेत्र के लगभग एक दर्जन प्राइमरी, उच्च प्राइमरी स्कूलों से जन सूचना अधिकार के तहत कई बिंदुओं पर सूचनाएं मांगी थीं. प्राथमिक विद्यालय के मुख्य अध्यापक सुधीर जायसवाल ने आरोप लगाया कि उनके विद्यालय से भी अरशद शेख नाम के व्यक्ति ने सूचना मांगी थी.
शिक्षक को बलात्कार के केस में फंसाने की दी धमकी
आरोप है कि अरशद शेख के साथ राजकुमार गुप्ता, मुन्नी देवी और महेंद्र पाल विद्यालय आए. उन्होंने सूचनाएं उजागर न करने के एवज में एक लाख रुपये की मांग की. जब शिक्षक ने पैसे देने से मना किया तो इन लोगों ने धमकाना शुरू कर दिया. उन्होंने कहा कि रुपये नहीं दिए तो महिला से बलात्कार की रिपोर्ट दर्ज करा देंगे. इसकी शिकायत सभी शिक्षकों ने मिलकर थाने में की. मामले में सक्रियता दिखाते हुए पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.
खुद को RTI एक्टिविस्ट बताते हैं आरोपी
लोगों का आरोप है कि पिछले कई वर्षों से यह सभी लोग खुद को आरटीआई एक्टिविस्ट बताकर आरटीआई मांगते हैं. उसके बाद उसकी पोल खोलने के एवज में भारी भरकम धनराशि वसूलते हैं. अगर पैसे नहीं मिलते हैं तो झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी देते हैं.
मामला थाना बिलसंडा इलाके का है. पुलिस की जांच में मामला बिल्कुल सही पाया गया है. पीड़ित की सूचना के आधार पर एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस अन्य लोगों की तलाश में जुटी है.
जयप्रकाश यादव,पुलिस अधीक्षक, पीलीभीत