पीलीभीत: जनपद में सड़क सुरक्षा को लेकर सोमवार से सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा. यह सड़क सप्ताह 22 जून से 28 जून तक मनाया जाएगा. सड़क सुरक्षा सप्ताह की शुरूआत सीओ सिटी प्रवीण मलिक और एआरटीओ अमिताभ राय ने हरी झंडी दिखाकर की. साथ ही ट्रैक्टर के पीछे रिफ्लेक्टिव टेप भी लगाया, जिससे लोग सचेत होकर गाड़ी चला सकें.
पीलीभीत में लोगों के बेहतर भविष्य के लिए प्रशासन द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. यह सप्ताह 22 जून से 28 जून तक मनाया जाएगा, जिसका उद्देश्य लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना है. इस सप्ताह का शुभारंभ सोशल डिस्टेंसिंग को बनाते हुए एआरटीओ अमिताभ राय और सीओ सिटी प्रवीण मलिक के नेतृत्व में किया गया. एआरटीओ अमिताभ राय और सीओ सिटी प्रवीण मलिक ने सड़क सुरक्षा सप्ताह के लिए जागरूक करने वाले वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.