उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, 2 की हालत गंभीर - पीलीभीत में सड़क हादसा

यूपी के पीलीभीत में कोहरे की वजह ट्रक और कार की आमने सामने जोरदार भिड़ंत हो गई. हादसे में दो लोगों की हालत गंभीर है जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया है.

प्रतीकात्मक तस्वीर.
प्रतीकात्मक तस्वीर.

By

Published : Dec 17, 2020, 7:53 PM IST

पीलीभीत: जिले के पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के बंडा रोड पर सड़क हादसा हो गया. जिसमें ट्रक और कार की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार चार लोग घायल हो गए, जिसमें दो लोगों का हालत गंभीर है. घायलों को पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है.

जानें पूरा मामला
कार में सवार चार लोग आकाश, श्यामलाल, राम आसरे और ड्राइवर प्रेम प्रकाश पूरनपुर से बंडा की तरफ जा रहे थे. तभी बंडा की तरफ से सामने से आ रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. जिससे कार अनियंत्रित होकर पलट गई और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इस घटना में अन्य लोगों को मामूली चोटें आई हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बीसलपुर सीएससी में भर्ती कराया, जहां पर आकाश और ड्राइवर प्रेम प्रकाश की हालत गंभीर होने पर उन्हें पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. बता दें कि यह हादसा कोहरे के कारण हुआ है.

बीसलपुर सीएससी के डॉक्टर जितेंद्र ने बताया कि चार लोग घायल अवस्था में आए थे, जिसमें से दो लोग मुकेश और प्रेम प्रकाश की हालत गंभीर थी. उनको पीलीभीत जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details