पीलीभीत में ट्रक ने डीसीएम को मारी टक्कर, चालक की मौके पर मौत - one died in road accident
16:40 April 20
पीलीभीतः शादी के बाद दहेज का सामान लेकर जा रही डीसीएम में तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में डीसीएम के परखच्चे उड़ गए और डीसीएम चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. वहीं हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया गया.
घटना के बाद हाइवे पर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक डीसीएम चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. वहीं, ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. मिली जानकारी के मुताबिक, पीलीभीत जिले में सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र में गढ़वाखेड़ा हाइवे पर पंजाब मैरिज लॉन के पास दुर्घटना हुई है. घटना पीलीभीत से खुटार की तरफ जा रहे ट्रक और पलिया से पूरनपुर जा रही डीसीएम के बीच हुई है. हादसे में डीसीएम चालक दिनेश कुमार निवासी गांव मुजहा पलिया जिला खीरी की मौत हो गई है.
इसे पढ़ें- तीन दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे मॉरीशस के प्रधानमंत्री