पीलीभीत: जनपद के घुघचाई थाना क्षेत्र में शनिवार को रील बनाने का नशा एक युवक के लिए घातक साबित हो गया. युवक रील बनाकर सोशल मीडिया पर फेमस होने के लिए मुंह में पेट्रोल भरकर स्टंट करने का प्रयास कर रहा था. इस दौरान आग लगने से गंभीर रूप से झुलस गया. आसपास के मौजूद लोगों ने आग बुझाकर युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया.
दरअसल, शहर के घुघचाई कस्बे का रहने वाला दीपक जोशी सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए रील बनाने का शौकीन है. दीपक ने बताया कि शनिवार की सुबह वह अपने घर के पास ही मुंह में पेट्रोल भरकर रील के लिए स्टंट कर रहा था. इस दौरान अचानक पेट्रोल में आग लग गई. आग इतनी तेज थी कि देखते-देखते वह जलने लगा. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसके मुंह से बमुश्किल आग बुझाई. लेकिन तब तक वह गंभीर रूप झुलस गया था. इसके साथ वहां मौजूद लोगों ने उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घुघचाई में भर्ती कराया. यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर वापस भेज दिया. दीपक ने कहा कि वह भविष्य में अब खतरनाक स्टंट वाली रील नहीं बनाएगा. बता दें कि युवाओं की रील बनाने और अधिक लाइक कमेंट के लिए अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. इसे लेकर युवा एक से बढ़कर एक स्टंट कर रहे हैं.
Reel Stunt in Pilibhit : पीलीभीत में रील बनाते समय झुलसा युवक, मुंह में पेट्रोल भरकर कर रहा था स्टंट - Pilibhit doing stunts
पीलीभीत में सोशल मीडिया पर मशहूर होने के लिए मुंह में पेट्रोल भरकर स्टंट (Reel Stunt in Pilibhit) कर रहा युवक गंभीर रूप से झुलस गया. युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Reel Stunt in Pilibhit