पीलीभीतःबीसलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव की युवती ने कोर्ट के आदेश पर सुनगढ़ी थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. पीड़िता का आरोप है कि प्रेम प्रसंग के चलते आरोपी ने पीड़िता को बरेली बुलाया और धोखे से कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर होटल के कमरे में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. साथ ही अश्लील वीडियो, फोटो बना लिए. आरोप है कि इनका सहारा लेकर पीड़िता को कई बार अलग-अलग स्थान पर बुलाकर आरोपी ने दुष्कर्म करता रहा. जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो शादी की बात कह कर जबरन युवती का गर्भपात भी करा दिया.
शिकायत करने के बाद हुई गोद भराई
आरोपी के खिलाफ जब पीड़िता ने पुलिस को तहरीर दी तो कार्रवाई से बचने के लिए आरोपी ने गोद भराई कर ली. जिसमें परिवार के सभी लोग शामिल हुए, लेकिन गोद भराई के बाद फिर आरोपी शादी से इनकार करने लगा. दुष्कर्म पीड़िता ने तहरीर में उल्लेख किया है कि युवती जब पूरे मामले की शिकायत करने पुलिस लाइन आ रही थी. तब आरोपी पक्ष के लोगों ने उसे घेर कर गाली गलौज की. साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए मार पिटाई भी की और शिकायत करने पर अंजाम भुगतने की बात कही.