पीलीभीत:बरखेड़ा थाने की पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं. दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज पीड़िता और उसकी मां के कचहरी परिसर में भूख-हड़ताल पर बैठने के बाद पुलिस पर जब आरोपी को गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ा तो आरोपी ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया. बरखेड़ा थाना क्षेत्र की युवती ने 24 अक्टूबर को थाना बरखेड़ा में एफआईआर दर्ज कराई थी. युवती ने आरोप लगाया था कि प्रेमपाल नाम के युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया और इस दौरान आरोपी ने उसका अश्लील वीडियो भी बनाया. इसे लेकर वह उसे ब्लैकमेल कर रहा है.
भूख हड़ताल पर बैठी पीड़िता और उसकी मां
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी युवक वीडियो वायरल करने के नाम पर उसे ब्लैकमेल किया करता था. इस मामले में पीड़ित ने थाना बरखेड़ा में दुष्कर्म के साथ एससी-एसटी एक्ट और बंधक बनाने का मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस ने अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया. पीड़ित पक्ष के मुताबिक, घटना के बाद आरोपी उनके ऊपर समझौता करने के लिए दबाव बना रहा था और समझौता न करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहा था. पीड़िता ने कहा कि इसकी शिकायत कई बार की गई, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. इसके बाद थक-हारकर 9 दिसंबर को पीड़िता अपनी मां और पिता के साथ कचहरी तिराहे पर पहुंची और वहां पर भूख हड़ताल पर बैठ गई.
पुलिस अधिकारियों ने खत्म कराई भूख हड़ताल