पीलीभीत: जराकोठी माधोटांडा क्षेत्र के गांव रायपुर में रविवार को पीलीभीत में रेंजर ने कुत्ते को गोली मारी (Ranger shot injured dog in Pilibhit), तो ग्रामीण एकजुट हो गए और रेंजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. रेंजर विजय सिंह ने कहा कि कुत्ते ने जंगल में घुसकर दो चीतल को मार दिये. आगाह करने के बाद भी किसी ने ध्यान नहीं दिया, तो उनको मजबूरी में कुत्ते पर गोली चलानी पड़ी. पीलीभीत टाइगर रिजर्व के डिप्टी डायरेक्टर नवीन खंडेलवाल ने कहा कि कुत्ते वन्य जीवों पर हमला कर रहे थे. रविवार को भी कुत्ता वन्यजीव के पीछे दौड़ रहा था. वन्य जीवों को बचाने के लिए कुत्ते पर गोली चलाई गई.
माधोटांडा क्षेत्र के गांव रायपुर की सीमा माला जंगल से सटी है. गांव के रहने वाले किसान राजवंत सिंह ने बताया कि रविवार शाम करीब चार बजे उनका पालतू कुत्ता जंगल किनारे खेत पर घूम रहा था. वह भी खेत पर मौजूद थे. इसी दौरान रेंजर ने लाइसेंसी रायफल से उनके कुत्ते को गोली मार दी. गोली कुत्ते के पीछे के हिस्से में लगकर पार निकल गई. गोली लगते ही कुत्ता वहीं गिर गया. उसके खून निकल रहा था. राजवंत ने रेंजर से पूछा कि कुत्ते को गोली क्यों मारी. इसे लेकर दोनों के बीच नोकझोंक भी हुई. मौके पर गांव के लोग इकट्ठा हो गए. ग्रामीणों ने रेंजर का विरोध किया तो आरोप है कि वो ग्रामीणों से अभद्रता करने लगा और इसके बाद वहां से चला गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी जुटाई. किसान कुत्ते को घायल अवस्था में लेकर माधोटांडा थाने पहुंचे और रेंजर के खिलाफ तहरीर दी.