उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर पर सवारी बैठाने की रोक पर राकेश टिकैत ने जताई आपत्ति, कही ये बड़ी बात - ban on riding on tractor

पीलीभीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने ट्रैक्टर पर सवारी न बैठाने के आदेश पर नाराजगी जताई है. राकेश टिकैत ने कहा कि वह इसका विरोध करेंगे.

राकेश टिकैत
राकेश टिकैत

By

Published : Oct 4, 2022, 4:45 PM IST

पीलीभीत:उत्तराखंड में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत ने शासन द्वारा जारी किए गए ट्रैक्टर पर सवारी न बैठाने के आदेश पर आपत्ति जताई है. उन्होंने इस बात को मुद्दा बनाकर सरकार को घेरने का प्रयास किया है. राकेश टिकैत ने सरकार पर किसान विरोधी होने का आरोप लगाया है.
गौरतलब है कि कानपुर में ट्रैक्टर ट्राली के तालाब में पलटने से 24 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. इस पूरे मामले में शासन ने संज्ञान लेते हुए ट्रैक्टर ट्राली पर सवारियां बैठाकर ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसके संबंध में शासन ने आदेश जारी किया है.

प्रतिक्रिया देते किसान नेता राकेश टिकैत

राकेश टिकैत ने कहा कि जब ट्रेन और मोटरसाइकिल हादसे का शिकार होती हैं, तो ट्रेन और मोटरसाइकिल कंपनियों को बंद नहीं किया जाता है. फिर ट्रैक्टर पर रोक क्यों लगाई जा रही है. जाहिर है, सरकार किसानों के आंदोलन में ट्रैक्टर को शामिल होने देना नहीं चाहती है. इसीलिए यह प्रतिबंध लगाया जा रहा है. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश की हम निंदा करते हैं. इस संबंध में हम सरकार को पत्र भी लिखेंगे. सरकार जानती है कि किसानों की सवारी ट्रैक्टर है और आने जाने के लिए किसान ट्रैक्टर का ही उपयोग करते हैं. ऐसे में सरकार किसानों को बर्बाद करने का काम कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details