पीलीभीत: जनपद में बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मीरपुर वाहनपुर में झोलाछाप डॉक्टर ने ग्राम मुसेली निवासी एक ग्रामीण के बच्चे का जबरन इलाज किया. इस दौरान उसकी हालत बिगड़ गई और क्लीनिक पर ही बच्चे की मौत हो गई. इसके बाद झोलाछाप डॉक्टर ने अपने बचाव के लिए बच्चे के शव को जबरन बाहर निकाल कर सड़क पर रख दिया और अपनी दुकान में ताला डालकर रफूचक्कर हो गया. वहीं, मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया और उन्होंने झोलाछाप डॉक्टर के कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कराया. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मुसेली निवासी हेतराम की पत्नी हीरा कली ने कोतवाली में दिए गए शिकायती पत्र में आरोप लगाते हुए कहा कि उसका 12 वर्षीय पुत्र अभय कुमार गुरुवार दोपहर सीढ़ी से गिरकर घायल हो गया था, जिससे उसके शरीर में चोट आई थी. इसके बाद परिजनों ने उसे बीसलपुर डॉक्टर के यहां इलाज कराने ले गए. वह जैसे ही मीरपुर ग्राम पहुंची वैसे ही सड़क के पास बैठे हुए एक झोलाछाप डॉक्टर ने उन्हें रोक लिया और जबरन अपनी क्लीनिक पर ले गया, जहां उसने उनके बच्चे को बोतल चढ़ाई और इंजेक्शन लगाया ऐसा करते ही उनके बच्चे की हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें- पुलिस को मजबूत करने के लिए दिया गया भारी-भरकम बजट, जानिए क्या है खास