पीलीभीत: जिले के नए जिलाधिकारी पुलकित खरे ने चार्ज संभाल लिया है. यूपी सरकार द्वारा कई आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए, जिसमें पीलीभीत के निर्वतमान जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव का तबादला रायबरेली हो चुका है,
पीलीभीत के नए जिलाधिकारी बने पुलकित खरे, संभाला चार्ज - पीलीभीत समाचार
उत्तर प्रदेश के जनपद पीलीभीत की जिम्मेदारी अब IAS पुलकित खरे को मिली, पुलकित खरे को जनपद का जिलाधिकारी बनाया गया है.
पीलीभीत की जिम्मेदारी अब आईएएस पुलकित खरे को दी गई है, जिस पर आईएएस पुलकित खरे ने पीलीभीत पहुंचकर अपना चार्ज संभाल लिया है, पीलीभीत में जिलाधिकारी का चार्ज संभालते ही पुलकित खरे ने कहा कि जनपद में हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी सरकार की योजनाओं का जनता के प्रत्येक व्यक्ति तक लाभ पहुंचाना है.
उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाएं को लेकर हमारे द्वारा विशेष कार्य किए जाएंगे, जिससे जनता स्वस्थ रह सके. साथ ही कोविड-19 जैसी महामारी से बचाव के लिए सभी तरह के प्रयास हमारे नेतृत्व में जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा.