पीलीभीत:जिले में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वसीम रिजवी द्वारा दायर याचिका को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. शहर के काजी ने कहा कि कुरान रब का कलाम है. रिजवी के बाप का नहीं है. बता दें कि पूरनपुर क्षेत्र में वसीम रिजवी ने सुप्रीम कोर्ट में कुरान की 26 आयतें हटाने को लेकर याचिका दायर की है, जिसको लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगों ने वसीम रिजवी के खिलाफ हाथों में स्लोगन लेकर विरोध प्रदर्शन किया.
वसीम रिजवी के खिलाफ पीलीभीत में विरोध प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में वसीम रिजवी के खिलाफ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया. शहर के काजी ने कहा कि वसीम रिजवी को गिरफ्तार कर जेल भेज देना चाहिए.
शहर काजी ने कहा रिजवी को भेजो जेल
जिले के शहर काजी मौलाना जरताफ रजा हशमती ने रिजवी के बयान को एक बड़ी साजिश बताया है. उन्होंने कहा कि रिजवी देश में अराजकता फैलाने की साजिश रच रहा है. सूबे की सरकार को इसका संज्ञान लेते हुए उसपर मुकदमा लिखकर जेल भेजने की कार्रवाई करनी चाहिए.
मौलाना जरताफ रजा ने कहा कि कुरान की आयतें रिजवी के पिता पर लाजिम नहीं हुईं. कुरान एक आसमानी किताब है, जिसे खुद खुदा ने मोहम्मद साहब पर लाजिम की है, उसे रिजवी बदलने वाले कौन होते हैं. मुसलमान की जिंदगी से लेकर मौत तक कुरान से चलती है, अगर किसी ने कुरान को बदलने की बात कही या उसे बदलने का काम किया तो देश मे अराजकता का माहौल हो जाएगा, जिसके जिम्मेदार वसीम रिजवी होंगे. उन्होंने कहा कि कुरान को बचाने के लिए मुसलमानों ने पहले भी काफी कुर्बानियां दी हैं. अगर अब जरूरत पड़ी तो कुरान के लिए पहली कुर्बानी वो देंगे.