उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Prisoner Death In Pilibhit:दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान मौत - prisoner Death in Pilibhit

पीलीभीत जिला जेल में दुष्कर्म मामले में सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टमे के लिए भेज दिया है.

पीलीभीत जिला जेल
पीलीभीत जिला जेल

By

Published : Feb 8, 2023, 10:54 PM IST

पीलीभीत:जनपद में दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे एक कैदी की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत होने का मामला सामने आया है. घटना के बाद जिला जेल प्रशासन द्वारा मृतक के परिवारजनों को सूचना दी गई है. फिलहाल, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

प्रभारी जेल अधीक्षक संजय कुमार के मुताबिक बिलसंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हम खेड़ा जलालपुर गांव के रहने वाले सुधीर पर नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने का आरोप था. इस पूरे मामले में न्यायालय ने सुनवाई करते हुए 21 जनवरी 2022 को सुधीर को दोषी मानते हुए 20 साल की सजा सुनाई थी. जिसके बाद सुधीर पीलीभीत के जिला जेल में अपनी सजा काट रहा था. जेल प्रशासन का कहना है कि मंगलवार को उसकी तबीयत बिगड़ गई. ज्यादा उल्टी दस्त होने के कारण बीमार सुधीर को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां बुधवार को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.

कैदी की मौत के बाद जेल प्रशासन द्वारा पूरे मामले की सूचना सुधीर के परिजनों को दी गई. सुधीर की मौत की सूचना मिलते ही परिवार के लोगों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले पर जानकारी देते हुए पीलीभीत के प्रभारी जेल अधीक्षक संजय कुमार ने बताया है कि दुष्कर्म के मामले में सजा काट रहे कैदी की इलाज के दौरान मौत हुई है. परिजनों को सूचना दे दी गई है।

यह भी पढे़ं:पीलीभीत में पकड़े गए चोरी के आरोपी की लखनऊ के KGMU में मौत, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details