फिरोजाबाद: जिला जेल में करीब साढ़े तीन महीने पहले नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में बंद हुए एक बंदी की अचानक तबीयत बिगड़ गई. आनन-फानन में उसे जेल प्रशासन द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई. मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है.
आपको बता दें कि थाना शिकोहाबाद क्षेत्र की गिहार कॉलोनी निवासी मुन्ना के बेटे शंभू को शिकोहाबाद थाना पुलिस ने 22 मार्च 2022 को नशीले पदार्थ की बिक्री के आरोप में गिरफ्तार किया था और उसे जेल भी भेज दिया. तभी से वह जेल में बंद है. जेल से मिली जानकारी के अनुसार बंदी शंभू पिछले 5 दिनों से बीमार चल रहा था. उसका जेल के अस्पताल में इलाज भी चला था.
आज सुबह उसके मुंह से खून भी आया और आज जब वह पेशाब करने गया तो इसी बीच वह गश खाकर गिर पड़ा. बंदी की तबीयत खराब होने की जानकारी जब जिला जेल के अन्य कर्मचारियों को हुई. उन्होंने इसकी जानकारी जेल अधीक्षक को दी.