पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक तरफ जहां बीजेपी के तमाम प्रत्याशी स्वास्थ्य व्यवस्था को उत्तम बनाने का दावा कर रहे हैं, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि सरकार के पास जितने भी संसाधन हैं, अधिकतर जर्जर अवस्था में है. ऐसा ही कुछ नजारा पीलीभीत जिले के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दिखाई दिया. यहां मामूली सी बरसात के बाद छत से पानी टपकने लगता है. वहीं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इलाज कराने आए लोग इधर-उधर भागते नजर आए.
पीलीभीत जिले के जमुनिया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बदहाल है. मामूली सी बरसात के बाद छत से पानी टपकने लगता है. मरीजों के उपचार के लिए बनाया गया वार्ड तालाब में तब्दील हो गए हैं. इलाज कराने आए मरीजों को काफी समस्या का सामना करना पड़ता है. मामूली बरसात के बाद एक तरफ पीएचसी की छत से पानी टपकने लगा तो वहीं देखते ही देखते वार्ड भी तालाब में तब्दील हो गए. जिसे इलाज कराने आए मरीजों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.