उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: मंदिर के अंदर पुजारी की हत्या, इलाके में मची सनसनी

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मंदिर के अंदर पुजारी का शव मिलने स इलाके में सनसनी फैल गई. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

etvbharat
मंदिर के अंदर मिला साधु का शव..

By

Published : Feb 25, 2020, 11:18 AM IST

पीलीभीत:जनपद में मंदिर के अंदर पुजारी की लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई.मंदिर के अंदर इस नृशंस हत्या से इलाके में मची सनसनी फैल गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है.

मंदिर के अंदर पुजारी की हत्या.
पीलीभीत जनपद के बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र से दिलदहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां मंदिर के अंदर पुजारी की हत्या कर दी गई. हत्यारे पुजारी के शव को मंदिर के मुख्य द्वार पर छोड़कर भाग गए. पुजारी के शव के पास से खून से सना डंडा मिला है.

प्रथम दृष्ट्या देखने से लग रहा है कि पुजारी की हत्या डंडे से पीट-पीटकर की गई है. पुजारी के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, जिससे उसकी मौत हो गई.

बाबा मंदिर में रहकर पूजा-पाठ करते थे और मंदिर की देखभाल करते थे. कोई बाबा की हत्या कर गया है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अब पुलिस छानबीन में जुट गई है.
नितिन पाठक, राष्ट्रीय अध्यक्ष, युवा विकास संगठन

इसे भी पढ़ें:-ट्रंप यात्रा : आज होगी प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत, ये है उनका कार्यक्रम

ABOUT THE AUTHOR

...view details