उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या - विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या

यूपी के पीलीभीत जिले में एक गर्भवती महिला की पीट-पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की खातिर हत्या करने का आरोप लगाया है.

गर्भवती विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या
गर्भवती विवाहिता की पीट-पीटकर हत्या

By

Published : Apr 14, 2021, 3:44 PM IST

पीलीभीत:जिले में दहेज लोभियों की क्रूरता सामने आई है, जहां दहेज के लालच में ससुराल पक्ष के लोगों ने गर्भवती महिला को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है. पुलिस ने शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. परिजनों ने पूरे मामले में ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ तहरीर दी है.

जानिए पूरा मामला

डियूनी केसरपुर गांव की रहने वाली 30 वर्षीय पूनम की शादी 6 साल पहले बरखेड़ा थाना क्षेत्र के करनापुर गांव के रहने वाले गोकरणलाल के साथ हुई थी. परिजनों का आरोप है कि दहेज के लालच में विवाहिता के साथ अक्सर मारपीट की जाती थी और दहेज में कुछ भी ना लाने का आरोप लगाया जाता था. परिजनों का कहना है कि उन्होंने अपनी क्षमता के अनुसार 6 साल पहले विवाह किया गया था, लेकिन ससुराल के लोग दहेज दहेज में दो लाख रुपये और मोटरसाइकिल की मांग करते थे.

विवाहिता की हत्या का आरोप

महिला के परिजनों का आरोप है कि 7 माह की गर्भवती पूनम को ससुराल पक्ष के लोगों द्वारा दहेज की मांग के चलते मारा पीटा गया और सीढ़ियों से नीचे गिरा कर कर उसकी हत्या कर दी गई, जिसके बाद ससुराल पक्ष के लोग महिला के शव को जिला अस्पताल में छोड़कर भाग गए.


ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ दी गई तहरीर

परिजनों ने मृतक महिला के पति, सास, ससुर, देवर और ननद के खिलाफ मामले में नामजद तहरीर दी है और दहेज हत्या का आरोप लगाया है. मामले में पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details