पीलीभीत: जिले के जहानाबाद थाना क्षेत्र में रविवार देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पीआरडी जवान मनीराम की मौत हो गई. वहीं दूसरा पीआरडी जवान गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
क्या है पूरा मामला
गुलरिया जाफरपुर के रहने वाले मनीराम रविवार देर रात अपने साथी प्रभु दयाल के साथ बाइक से ड्यूटी पर जा रहे थे. तभी निसारा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्रॉली ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार पीआरडी के जवान मनीराम की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरी ओर उनका साथी प्रभु दयाल गंभीर रूप से घायल हो गया. आस-पास के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी.