उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बोले प्रसपा प्रत्याशी, जनता बीजेपी को हराएगी - चुनाव न्यूज

पीलीभीत में प्रगति समाजवादी पार्टी ने मोहम्मद हनीफ मंसूरी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. मोहम्मद हनीफ मंसूरी ने कहा कि हमारी लड़ाई तो केवल भाजपा से है और जनता इस बार बीजेपी को हराएगी.

प्रसपा के प्रत्याशी जानकारी देते.

By

Published : Mar 26, 2019, 9:33 PM IST

पीलीभीत: जिले के प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद हनीफ मंसूरी ने बताया कि मैं एक किसान परिवार का लड़का हूं चुनाव जीतने के बाद हमारी प्राथमिकता किसानों की होगी. भारत देश किसानों का देश है और यहां पर किसानों की स्थिति बड़ी ही दयनीय है इसलिए हमारा पहला कदम किसानों के लिए होगा.

मीडिया से बात करते प्रसपा प्रत्याशी.

मोहम्मद अली मंसूरी ने वर्तमान में मौजूद सरकार के रोजगार में फेल होने पर कहा कि अगर मैं जीत कर आता हूं तो युवा वर्ग के लिए रोजगार लेकर यहां पर आएंगे. सपा-बसपा के गठबंधन के बारे में बताया कि उनके गठबंधन से हमारी पार्टी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला, बल्कि हमारी वजह से उनके गठबंधन पर सीधा प्रभाव पड़ेगा.

उन्होंने पीलीभीत में पिछले 30 सालों से आने वाली बीजेपी सरकार को टारगेट करते हुए कहा कि हमारा सीधा मुकाबला भाजपा से है. पिछले कई सालों से चलती आ रही बीजेपी को इस बार जनता हराएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details