उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शिवपाल यादव ने जारी की उम्मीदवारों की लिस्ट, पीलीभीत से मोहम्मद हनीफ मंसूरी को मिला टिकट - 2019 लोकसभा चुनाव

शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने पहली सूची में उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) द्वारा जारी की गई उम्मीदवारों की पहली सूची.

By

Published : Mar 19, 2019, 9:07 PM IST

Updated : Mar 20, 2019, 9:40 AM IST

पीलीभीत: 2019 लोकसभा चुनाव को लेकर प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल यावद ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. शिवपाल यादव ने मोहम्मद अनीस मंसूरी को पीलीभीत से लोकसभा का टिकट दिया है. 19 उम्मीदवारों की पहली सूची प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने जारी की है.

दरअसल जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव की तारीख नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे सभी राजनीतिक पार्टियां अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर रही हैं. वहीं मंगलवार को शिवपाल यादव की प्रगति समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने 19 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है. इसमें पीलीभीत से मोहम्मद अनीस मंसूरी को मैदान में उतरने का टिकट मिला है. पीलीभीत के पड़ोसी जिले बरेली से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने समन ताहिर को उम्मीदवार बनाया है.

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची.

पीलीभीत लोकसभा सीट भाजपा का मजबूत गढ़ है. इस सीट पर लगभग 20 वर्षों से भाजपा का कब्जा है. केंद्रीय महिला बाल विकास कल्याण मंत्री मेनका गांधी का पीलीभीत लोकसभा सीट पर बोलबाला है. ऐसे में शिवपाल यादव ने मुस्लिम प्रत्याशी उतारकर वोटों के धुव्रीकरण की नई योजना बनाई है.




Last Updated : Mar 20, 2019, 9:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details