उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022: विधायक के उत्पीड़न से परेशान वकील ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन - harassment by pilibhit bjp mla

पीलीभीत में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. यहां मौजूदा बीजेपी विधायक के उत्पीड़न से परेशान होकर अधिवक्ता प्रदीप कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बीसलपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन किया.

UP Assembly Election 2022, Uttar Pradesh Assembly Election 2022, UP Election 2022 Prediction, UP Election Results 2022, UP Election 2022 Opinion Poll, UP 2022 Election Campaign highlights, UP Election 2022 live Akhilesh Yadav vs Yogi Adityanath, up chunav 2022, UP Election 2022,  up election news in hindi,  up election 2022 district wise, UP Election 2022 Public Opinion, यूपी चुनाव न्यूज, उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव 2022
बीसलपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार

By

Published : Jan 31, 2022, 5:58 PM IST

पीलीभीत: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पीलीभीत में नामांकन करने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे अधिवक्ता ने वर्तमान बीजेपी विधायक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक के दबाव में पुलिस अफसर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर देते हैं. इसीलिए उन्होंने बीजेपी विधायक का मुकाबला करने के लिए बीसलपुर विधानसभा सीट निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया है.

जानकारी देते बीसलपुर विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार
अधिवक्ता प्रदीप कुमार सोमवार को अपने प्रस्तावक के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन कराने पहुंचे. ईटीवी भारत ने जब उनसे चुनाव लड़ने की वजह पूछी, तो उन्होंने कहा कि बीसलपुर विधानसभा के बीजेपी विधायक रामसरन वर्मा अपनी शक्तियों का दुरुपयोग कर रहे हैं. वो पुलिस पर दबाव बनाकर उनके खिलाफ फर्जी मुकदमे लिखवा देते हैं. ऐसे में वो खुद को प्रताड़ित महसूस कर रहे हैं. प्रदीप ने कहा कि विधायक एक ताकतवर कद होता है और वह खुद विधायक बनकर इस प्रताड़ना से निजात पाना चाहते हैं. ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव के खिलाफ करहल से लड़ेंगे केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल

बीसलपुर विधानसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने कहा कि वर्तमान में भी क्राइम ब्रांच उन पर दर्ज एक मुकदमे की जांच कर रही है. ये विधायक के इशारे पर उनके करीबी ने लिखवाया था. प्रदीप ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन अधिकारी के सामने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. बीजेपी ने बीसलपुर विधानसभा सीट पर वर्तमान विधायक के बेटे विवेक वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details