पीलीभीत: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर पीलीभीत में नामांकन करने कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे अधिवक्ता ने वर्तमान बीजेपी विधायक पर उत्पीड़न का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायक के दबाव में पुलिस अफसर उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज कर देते हैं. इसीलिए उन्होंने बीजेपी विधायक का मुकाबला करने के लिए बीसलपुर विधानसभा सीट निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में विधानसभा चुनाव लड़ने का मन बनाया है.
यूपी विधानसभा चुनाव 2022: विधायक के उत्पीड़न से परेशान वकील ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में किया नामांकन - harassment by pilibhit bjp mla
पीलीभीत में यूपी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. यहां मौजूदा बीजेपी विधायक के उत्पीड़न से परेशान होकर अधिवक्ता प्रदीप कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में बीसलपुर विधानसभा सीट के लिए नामांकन किया.
बीसलपुर विधानसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी प्रदीप कुमार ने कहा कि वर्तमान में भी क्राइम ब्रांच उन पर दर्ज एक मुकदमे की जांच कर रही है. ये विधायक के इशारे पर उनके करीबी ने लिखवाया था. प्रदीप ने सोमवार को कलेक्ट्रेट परिसर में निर्वाचन अधिकारी के सामने निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया. बीजेपी ने बीसलपुर विधानसभा सीट पर वर्तमान विधायक के बेटे विवेक वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप