पीलीभीत:जिले में धान लेकर आने वाले किसानों को बंदरों की समस्या से निजात दिलाने के लिए मंडी प्रशासन ने एक अनोखी पहल की है. मंडी में काले मुंह वाले बंदरों के फ्लेक्स जगह-जगह लगवाए गए हैं. मंडी के कर्मचारियों का कहना है कि इन फोटो को देखकर बंदर भाग जाते हैं.
दरअसल, पीलीभीत में 1 अक्टूबर से धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो गई है. ऐसे में धान खरीद के दौरान जिला प्रशासन के सामने बंदरों की बड़ी समस्या उत्पन्न हो रही थी. बंदर अक्सर मंडी में धान लेकर आने वाले किसानों पर हमला बोल देते थे. साथ ही धान खरीद के दौरान केंद्र पर रखी तमाम चीजें भी उठा ले जाते थे. इन सभी समस्याओं के मद्देनजर मंडी के अधिकारियों ने मंडी परिसर में जगह-जगह काले मुंह वाले लंगूर के फोटो चस्पा कर दिए हैं. दावा किया जा रहा है कि इस फोटो को देखकर आम बंदर भाग जाते हैं.
पीलीभीत में उत्पाती बंदरों को खदेड़ने के लिए की गई ये अनोखी पहल - Black faced monkeys in Pilibhit Mandi
पीलीभीत में बंदरो ने उत्पात मचा रखा है. ऐसे में बंदरों को खदेड़ने के लिए खास जुगाड़ अपनाया जा रहा है. चलिए जानते हैं इसके बारे में.
इसे भी पढे़-आगरा में उत्पाती बंदरों की होगी नसबंदी, नगर निगम ने बनाया प्लान
यह कोई पहली बार नहीं है कि पीलीभीत में जिला प्रशासन ने लंगूरी बंदर का सहारा लिया हो. इससे पहले भी जब विधानसभा चुनाव के दौरान स्ट्रांग रूम की निगरानी में लगे कैमरे तोड़ने के साथ-साथ बंदरों ने उत्पात मचाना शुरू किया था तब वन विभाग से कहकर जिला प्रशासन ने एक लंगूरी बंदर को स्ट्रांग रूम के बाहर तैनात कर दिया था. इससे आम बंदरों का उत्पात कम हो गया था. इसी को ध्यान में रखकर मंडी परिसर में जगह-जगह काले मुंह वाले बंदर के पोस्टर चस्पा कराए गए हैं.
यह भी पढ़े-मथुरा में बंदरों के झुंड ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, इलाज के दौरान मौत