उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो बहनों की मौत का मामला: पुलिस को परिजनों की भूमिका पर संदेह - पीलीभीत में दो बहनों के शवों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जसौली गांव में मंगलवार को दो सगी बहनों के शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुए थे. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. दिनभर चली जांच के बाद देर शाम पुलिस ने पूरे मामले में परिजनों की भूमिका को संदिग्ध बताया.

बहनों के शव मिले.
बहनों के शव मिले.

By

Published : Mar 24, 2021, 12:55 AM IST

Updated : Mar 25, 2021, 8:50 AM IST

पीलीभीतःबीसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जसौली गांव में मंगलवार को दो सगी बहनों के शव संदिग्ध अवस्था में बरामद हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में दिनभर चली जांच के बाद देर शाम पुलिस ने पूरे मामले में परिजनों की भूमिका को संदिग्ध बताया. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.

पीलीभीत में दो बहनों की मौत.

बीसलपुर क्षेत्र के ईंट भट्ठे पर काम करने वाली दो सगी बहनों के शव संदिग्ध अवस्था में मिले थे. सूचना पर पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर जांच शुरू कर दी थी. मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीआईजी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया था. पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश खुद पुलिस टीम का नेतृत्व कर रहे थे. देर शाम तक पुलिस मामले की जांच करती रही.

पैतृक गांव पहुंचे दोनों बहनों के शव
पोस्टमार्टम होने के बाद देर शाम शवों को पुलिस की निगरानी में बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव रवाना कर दिया गया है. मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए गांव में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है. परिजनों द्वारा दोनों शवों का सुबह अंतिम संस्कार किया जाएगा.

यह भी पढ़ेंःदो सगी बहनों के शव बरामद होने के बाद परिजनों से मिले सपा नेता, दी सांत्वना


ऑनर किलिंग का हो सकता है मामला
पुलिस ने मामले की दिनभर गहनता से पड़ताल की. इस दौरान पुलिस के हाथ कई अहम सुराग हाथ लगे हैं. सूत्रों की मानें तो मामला ऑनर किलिंग से जुड़ा है. पुलिस का कहना है कि इस मामले का जल्द खुलासा किया जाएगा.

वारदात का जल्द करेंगे खुलासाः एसपी
एसपी जयप्रकाश का कहना है कि परिजनों को एक शव मिल गया था. इसके बाद भी उन्होंने इस संबंध में पुलिस को सूचना नहीं दी. इस मामले में शुरू से ही परिजनों की भूमिका संदिग्ध लग रही थी. पूरे मामले में कई साक्ष्य हाथ लगे हैं. वारदात का जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Mar 25, 2021, 8:50 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details