उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत : सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट डालने के बाद दर्ज हुआ मुकदमा, धरपकड़ जारी - देशद्रोह

पीलीभीत में एक युवक ने सोशल साइट फेसबुक पर देश विरोधी टिप्पणी पोस्ट कर दी, जिसके वायरल होते ही हंगामा खड़ा हो गया.

पीलीभीत में देशविरोधी पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता

By

Published : Feb 21, 2019, 8:27 PM IST

पीलीभीत : पूरनपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने देश विरोधी पोस्ट लिखकर फेसबुक पर शेयर कर दिया. इसके वायरल होते ही क्षेत्र में हंगामा खड़ा हो गया. जहां एक तरफ देश में पुलवामा हमले में शहीद हुए देश के जवानों के लिए युवाओं में रोष है और जगह-जगह लोग शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं तो वहीं कुछ विरोधी लोग सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट करने से बाज नहीं आ रहे हैं.

पीलीभीत में देशविरोधी पोस्ट डालने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे बीजेपी कार्यकर्ता


दरअसल थाना पूरनपुर के रहने वाले एकयुवक ने बीती रात लगभग आठ बजे अपने फेसबुक से देश विरोधी पोस्ट कर लगभग 38 लोगों को टैग कर दिया. धीरे-धीरे फेसबुक पर किया गया ये पोस्ट पूरे क्षेत्र में वायरल हो गया. जब इस बात की जानकारी बीजेपी कार्यकर्ताओं को लगी तो कार्यकर्ता हंगामा करते हुए सुबह थाना पूरनपुर पहुंच गए और युवक के खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करवाने के लिए तहरीर दी. पीलीभीत पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सोनकर ने मामले पर संज्ञान लेते हुए युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details