उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जेल में पिता से मुलाकात करने आए युवक पर पुलिसकर्मी ने बरसाए लाठी-डंडे - Police brutality in Pilibhit

पीलीभीत जेल में पिता से मुलाकात करने आए युवक को पुलिसकर्मी ने जमकर पीटा, जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
पीड़ित युवक की पिटाई

By

Published : Oct 28, 2022, 12:16 PM IST

पीलीभीत:जिला जेल में बंद पिता से मुलाकात करने आए एक युवक को पुलिस कर्मियों द्वारा पीटा (Police brutality in Pilibhit) गया, जिसके चलते उसको सिर पर गंभीर चोट आई है. युवक को पीटे जाने से परिजनों में आक्रोश है और उन्होंने जमकर हंगामा किया.

जानकारी देते हुए पीड़ित युवक

जानकारी के मुताबिक, पूरनपुर के रहने वाले बलकार सिंह बीते 27 दिनों से एक अपराध के मामले में जिला जेल में बंद है. गुरुवार को बलकार सिंह का पुत्र हरजीत सिंह अपनी मां हरभजन कौर और अन्य परिवार के लोगों के साथ पिता से मिलाई करने के लिए जिला जेल पहुंचा था. मां हरभजन कौर का आरोप है कि मुलाकात पूरी होने के बाद वह अपने बेटे के साथ जेल परिसर के बाहर बैठी हुई थी, तभी अचानक एक पुलिसकर्मी आया और उनके बेटे हरभजन सिंह के सिर पर डंडे से एक के बाद एक वार करने (Policeman thrashed young man) लगा. वह अपने बेटे को बचाने के लिए पुलिसकर्मी से मिन्नतें करती रही. लेकिन पुलिसकर्मी ने उनकी एक न सुनी.

वहीं, प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने युवक पर शराब पीने का आरोप लगाकर उसके साथ मारपीट की, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में मौके पर पहुंचे अन्य पुलिसकर्मी युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सक घायल हरभजन सिंह का इलाज किया. इस संबंध में अपर पुलिस अधीक्षक पवित्र मोहन त्रिपाठी का कहना है कि बताया घटना की जानकारी मिली है शहर कोतवाल को मौके पर भेजा गया है.

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश में ठंड ने दी दस्तक, लखीमपुर खीरी जिला रहा सबसे ठंडा

ABOUT THE AUTHOR

...view details