उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: पुलिस ने सोनू हत्याकांड का किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार - police revealed sonu murder case

यूपी के पीलीभीत जिले में बीते गुरुवार की रात को सोनू नामक युवक की हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने सोनू हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Aug 26, 2019, 6:28 PM IST

पीलीभीत: मामला जिले के थाना बिलसंडा के ग्राम मोहनपुर बबुरा का है. जहां बीते गुरुवार की रात गो तस्करों ने सोनू नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि 5 लोगों की तलाश जारी है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक.

ये भी पढ़ें- पीलीभीत: दूसरी जाति में प्रेम विवाह करने पर युवक की गला काटकर हत्या

क्या है पूरा मामला-

  • मामला जिले के थाना बिलसंडा के ग्राम मोहनपुर बबुरा का है.
  • जहां सोनू नामक युवक घर के बाहर लेटा हुआ था.
  • जब सोनू ने कुछ लोगों को गोवंशों को गाड़ी में भरते देखा तो इसका विरोध किया.
  • विरोध करने पर गोतस्करों ने सोनू को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
  • घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सोनू को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
  • हालत गंभीर होने के कारण सोनू को बरेली रेफर कर दिया गया.
  • बरेली ले जाते समय सोनू ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
  • पीलीभीत पुलिस ने सोनू हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
  • वहीं मामले में बाकी 5 आरोपियों की तलाश जारी है.

21 अगस्त की रात सोनू अपने घर के बाहर लेटा हुआ था तभी उसने पास में प्रतिबंधित गोवंशों को कई लोगों द्वारा जबरन गाड़ी में भरते देखा. जिसका विरोध सोनू ने किया. जिस पर गोतस्करों ने सोनू को गोली मार दी और उसकी मौत हो गई. घटना में संलिप्त 10 गो तस्करों में से 5 को गिरफ्तार कर लिया है.
-मनोज कुमार सोनकर, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details