पीलीभीतः बीसलपुर में मस्जिद के अंदर शुरू हुए विवाद के बाद पीट-पीटकर किशोर की हत्या के मामले में आखिरकार पुलिस बैकफुट पर नजर आई है. पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद परिजनों ने मुकदमा दर्ज न किए जाने पर नाराजगी जताते हुए थाने के बाहर जाम लगाया. इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में मृतक के पिता की तहरीर पर शनिवार को आरोपियों के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज की है.
दरअसल, बीसलपुर थाना क्षेत्र के गयासपुर मोहल्ले में रहने वाला शादाब(17) शुक्रवार को नूरी मस्जिद में नमाज पढ़ने के लिए गया था. इस दौरान पहले से मौजूद कुछ लोगों से उसका विवाद हो गया था. इसके बाद आरोपियों ने शादाब के साथ मारपीट की. घटना के बाद शादाब मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा था. मामले की जानकारी मिलने के बाद शादाब के परिजन उसे इलाज के लिए बरेली के अस्पताल में लेकर पहुंचे थे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था.
पढ़ेंः सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाले 3 युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें पूरा मामला