उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मदरसे की आड़ में चल रहा था स्लाटर हाउस, पुलिस ने दो आरोपी को रंगे हाथ किया गिरफ्तार - मदरसे में असलहों का जखीरा

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में मदरसे के अंदर अवैध स्लाटर हाउस चलने का खुलासा हुआ है. यहां से पुलिस ने कई पशुओं के कटे अंग बरामद किए हैं. वहीं मदरसे का संचालक जरताब रजा खां बीजेपी विधायक संजय गंगवार का करीबी बताया जा रहा है.

मदरसे की आड़ में चल रहा था स्लाटर हाउस.

By

Published : Oct 13, 2019, 10:56 PM IST

Updated : Oct 13, 2019, 11:19 PM IST

पीलीभीत : शहर मुफ्ती के मदरसे में चल रहे अवैध स्लाटर हाउस पर पुलिस ने छापेमारी की है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कटे हुए पशुओं के अंगों सहित दो कसाइयों को गिरफ्तार किया है. लेकिन पुलिस ने अभी तक मदरसे के संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं की है.कहा जा रहा है कि मदरसे का संचालक शहर मुफ्ती बीजेपी विधायक का करीबी बताया जा रहा है. लिहाजा पुलिस भी दो कसाइयों को मोहरा बनाकर अपना पल्ला झाड़ रही है.

मदरसे की आड़ में चल रहा था स्लाटर हाउस.

रंगे हाथ धरे गए दो कसाई

मामला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भूरे खां का है, जहां पर जरताब रजा खां का मदरसा है. रविवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने छापा मारा तो मदरसे में हंगामा मच गया. पुलिस ने मौके से दो कसाइयों को पशुओं को काटते रंगे हाथ पकड़ा है. आसपास के लोगों ने बताया कि मदरसे में लंबे समय से पशुओं की बली दी जा रही थी. फिलहाल पुलिस और नगर पालिका परिषद की टीम ने बरामद पशुओं के शवों को कब्जे में ले लिया.


भाजपा सदर विधायक के हैं करीबी
मदरसा संचालक जरताब रजा खां के भारतीय जनता पार्टी के सदर विधायक संजय गंगवार से अच्छे संबंध हैं. 2017 में विधायक बनने पर मदरसा संचालक जरताब रजा खां संजय गंगवार के संपर्क में आया और उसके पहले सपा से पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे हाजी रियाज अहमद के संपर्क में रहकर खूब मनमानी करता रहा है. वहीं अब मदरसा संचालक की भाजपा विधायक संजय गंगवार के साथ का एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.


शहर के मदरसे में पहले मिल चुका है असलहों का जखीरा
बता दें कि बिजनौर के एक मदरसे से कुछ दिन पहले अवैध असलहों की फैक्ट्री भी पकड़ी गई थी. आखिर ये किसकी आड़ में चल रहा है, इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है.

यह काम पिछले कई दिनों से हम करते आ रहे थे . यह काम मदरसा संचालक जरताब रजा खां के कहने पर हम कर रहे थे.

-आरोपी कसाई

Last Updated : Oct 13, 2019, 11:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details