पीलीभीत : शहर मुफ्ती के मदरसे में चल रहे अवैध स्लाटर हाउस पर पुलिस ने छापेमारी की है. इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने कटे हुए पशुओं के अंगों सहित दो कसाइयों को गिरफ्तार किया है. लेकिन पुलिस ने अभी तक मदरसे के संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं की है.कहा जा रहा है कि मदरसे का संचालक शहर मुफ्ती बीजेपी विधायक का करीबी बताया जा रहा है. लिहाजा पुलिस भी दो कसाइयों को मोहरा बनाकर अपना पल्ला झाड़ रही है.
रंगे हाथ धरे गए दो कसाई
मामला कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला भूरे खां का है, जहां पर जरताब रजा खां का मदरसा है. रविवार को मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने छापा मारा तो मदरसे में हंगामा मच गया. पुलिस ने मौके से दो कसाइयों को पशुओं को काटते रंगे हाथ पकड़ा है. आसपास के लोगों ने बताया कि मदरसे में लंबे समय से पशुओं की बली दी जा रही थी. फिलहाल पुलिस और नगर पालिका परिषद की टीम ने बरामद पशुओं के शवों को कब्जे में ले लिया.