उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत: BJP चेयरमैन के बेटों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दी दबिश, हुए फरार - जहानाबाद चेयरमैन ममता गुप्ता के पति गिरफ्तार

यूपी के पीलीभीत जिले में बीजेपी चेयरमैन के पति और उनके दो बेटों ने मिलकर एक युवक को घर में बंधक बनाकर जमकर मारपीट की थी. इस मामले में पुलिस ने बीजेपी चेयरमैन पति को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं घटना में शामिल चेयरमैन के दोनों बेटों की गिरफ्तार के लिए पुलिस ने गुरुवार देर रात दबिश दी.

pilibhit news
गिरफ्तार बीजेपी चेयरमैन के पति.

By

Published : Jun 5, 2020, 8:42 AM IST

Updated : Jun 5, 2020, 12:22 PM IST

पीलीभीतः जनपद में बीजेपी चेयरमैन के पति की दबंगई का मामला सामने आया था. दरअसल, बीजेपी चेयरमैन के पति और उनके दो बेटों ने मिलकर एक युवक को घर में बंधक बनाकर जमकर मारपीट की थी. इस मामले में पुलिस ने बीजेपी चेयरमैन पति को पकड़कर जेल भेज दिया है. वहीं दोनों बेटों की गिरफ्तारी के लिए देर रात घर में दबिश दी, लेकिन मौका पाकर दोनों बेटे फरार हो गए.

मंगलवार कि रात 8 बजे के करीब जहानाबाद चेयरमैन ममता गुप्ता के पति अन्ना गुप्ता की घर के बाहर किसी बात पर पास के रहने वाले प्रिंस गुप्ता से कहासुनी हो गई थी. इसके बाद चेयरमैन पति अन्ना गुप्ता और उनके दोनों बेटों ने मिलकर प्रिंस गुप्ता को बंधक बनाकर घर पर जमकर उससे मारपीट की थी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में बेहोश पड़े प्रिंस गुप्ता को चेयरमैन पति के चंगुल से छुड़ाया.

इसे भी पढ़ें-पीलीभीत: आग की चिंगारी से 22 झोपड़ियां जलकर राख, लाखों का नुकसान

वहीं पुलिस ने चेयरमैन पति अन्ना गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं मुकदमे में नामजद चेयरमैन के दोनों बेटों की धरपकड़ के लिए देर रात घर पर दबिश दी, लेकिन दबिश के पहले दोनों बेटे मौका पाकर भाग निकले. फिलहाल पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयासरत है.

जहानाबाद कोतवाल हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि मुकदमे में नामजद चेयरमैन के दोनों बेटे की गिरफ्तारी को लेकर घर में दबिश दी गई, लेकिन कोई नहीं मिला. पुलिस दोनों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार प्रयासरत है.

Last Updated : Jun 5, 2020, 12:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details