उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

रिटायर्ड फौजी मारपीट मामला: थानाध्यक्ष लाइन हाजिर, CO से वापस ली गई जांच - पीलीभीत में रिटायर्ड फौजी से मारपीट

पीलीभीत में रिटायर्ड फौजी के साथ मारपीट, अभद्रता करने के आरोप में घिरे 2 दारोगा और 6 सिपाहियों पर कार्रवाई के बाद थानाध्यक्ष को भी लाइन हाजिर कर दिया गया. एसपी ने मामले की जांच सीओ पूरनपुर लल्लन सिंह से वापस ले ली है.

पूरनपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर.
पूरनपुर थानाध्यक्ष लाइन हाजिर.

By

Published : May 9, 2021, 5:22 AM IST

पीलीभीत: पूरनपुर थाने में रिटायर्ड फौजी के साथ मारपीट के मामले में कार्रवाई का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है. दो दारोगा और 6 सिपाहियों पर मुकदमा दर्ज होने के बाद भी मामले को तूल पकड़ता देख एसपी ने लापरवाही मिलने पर थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही सीओ से मामले की जांच वापस ले ली है.

जानकारी देते एसपी किरीट कुमार .

काउंटिंग के दौरान हुआ था विवाद
पूरनपुर मंडी परिषद के बाहर तीन अप्रैल को काउंटिंग के दौरान रिटायर्ड फौजी रेशम सिंह से वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से झड़प हो गई थी. पुलिस का कहना था कि रिटायर्ड फौजी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ अभद्रता और मारपीट की. जिस पर पुलिस की ओर से पूरे मामले में एक एफआईआर दर्ज कराई गई थी. वहीं रिटायर्ड फौजी का आरोप है कि उन्हें थाने ले जाकर पुलिस ने जमकर पीटा था. शनिवार को पूरे मामले में रिटायर्ड फौजी रेशम सिंह की तहरीर मिलने पर दो दारोगा समेत आठ पुलिस कर्मियों पर अभियोग पंजीकृत किया गया. अब एसपी ने इस पूरे मामले में एक और कार्रवाई की है. लापरवाही पाए जाने पर पूरनपुर थाने में तैनात इंस्पेक्टर सुनील शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

सीओ से वापस ली गई जांच
रिटायर्ड फौजी ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर न्याय की गुहार लगाई गई थी, जिसके बाद एसपी किरीट कुमार ने प्रकरण का संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे. मामले की जांच पूरनपुर सीओ लल्लन सिंह को सौंपी गई थी. शनिवार देर शाम थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर करने के साथ ही एसपी ने मामले की जांच पूरनपुर सीओ से वापस लेकर सीओ सिटी को सौंप दी है.

इसे भी पढ़ें-सावधान! कहीं आपके एटीएम कार्ड का क्लोन न बन जाए, ऐसे बरतें सावधानियां

गैर जनपद की पुलिस करेगी मामले की विवेचना
पूरनपुर पुलिस की तरफ से भी एफआईआर दर्ज करायी गई थी. जिसमें रेशम सिंह पर पुलिस से मारपीट और अभद्रता करने का आरोप लगा था. इसमें रेशम सिंह के परिवार के सदस्यों को भी नामजद किया गया था. वहीं दूसरी तरफ रेशम सिंह की तहरीर के आधार पर दो दारोगा समेत छह सिपाहियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. प्रकरण के निष्पक्ष जांच के लिए एसपी ने दोनों विवेचनाओं को गैर जनपद तबादला करने के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा है, ताकि मामले की निष्पक्ष जांच हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details