उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत में अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ - पीलीभीत बिलसंडा असलहा फैक्ट्री

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने बुधवार को अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. इसके साथ ही पुलिस ने कई अवैध असलहे भी बरामद किए हैं.

etv bharat
अवैध असलहा बरामद.

By

Published : Sep 16, 2020, 6:53 PM IST

पीलीभीत:जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस को जिले के बिलसंडा इलाके में अवैध असलहा बनाने की सूचना मिली थी. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मंगलवार की देर रात थाना बिलसंडा इलाके में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने अवैध असलहा बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया. इस दौरान पुलिस ने कई अवैध असलहे बरामद किए हैं. साथ ही इसमें संलिप्त मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.

मामला पीलीभीत के थाना बिलसंडा इलाके का है, जहांं शाहजहांपुर का रहने वाला चंद्रसेन बॉर्डर के पास एक जगह पर अवैध असलहा बनाता था. इसको लेकर पुलिस पिछले कई दिनों से चंद्रसेन की तलाश कर रही थी. मुखबिर की सूचना पर मंगलवार की रात बिलसंडा पुलिस ने असलहा फैक्ट्री पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी चंद्रसेन को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने उसके पास से 6 अवैध असलहे और भारी मात्रा में असलहा बनाने के कच्चे माल को बरामद किया है. पुलिस ने चंद्रसेन को जेल भेज दिया है.

मामले की जानकारी देते हुए पीलीभीत पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश यादव ने बताया कि चंद्रसेन नाम का युवक शाहजहांपुर से आकर जनपद पीलीभीत में अवैध असलहा तैयार कर रहा था. पिछले कई दिनों से पुलिस लगातार चंद्रसेन को ढूंढ रही थी. बिलसंडा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने असलहा फैक्ट्री पर छापेमारी कर आरोपी चंद्रसेन को गिरफ्तार किया है. साथ ही 6 अवैध असलहे बरामद किए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details