पीलीभीत: जिले के बीसलपुर थाना क्षेत्र के जसौली गांव में दो सगी बहनों की हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने तमाम गवाहों के बयान और सबूतों के आधार पर मृतक बहनों के भाई-मां सहित भट्ठा मालिक को गिरफ्तार किया है. इस घटना के संबंध में लड़की का एक भाई और जीजा फरार बताए जा रहे हैं.
पीलीभीत में दो बहनों की हत्या इसे भी पढ़ें-किशोरी से हैवानियत के बाद हत्या, घर में शव दफनाकर आरोपी फरार
मंगलवार को हुई थी हत्या
बीसलपुर क्षेत्र के जसौली गांव में ईंट-भट्ठे पर काम करने वाली दो सगी बहनों का शव मंगलवार को भट्टे से कुछ ही दूरी पर मिला था. शव का पोस्टमार्टम करने पर रिपोर्ट से यह साफ हुआ था कि दोनों बहनों की हत्या हुई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई थी. परिजनों पर भी तमाम सबूतों के आधार पर पुलिस का शक गहरा रहा था. मगर पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर घटना वाले दिन ही अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था.
प्रेम संबंध के शक के चलते हुई थी दोनों की हत्या
दो सगी बहनों की हत्या का खुलासा करते हुए सबूतों के आधार पर एसपी ने बताया कि दोनों बहनों की हत्या परिवार के लोगों ने प्रेम संबंध के शक के चलते की है. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए लड़की की मां, भाई और भट्ठा मालिक को गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के संबंध में लड़की का एक भाई और जीजा फरार बताए जा रहे हैं.
दोनों शवों के गले में चोट पाई गई
एसपी जयप्रकाश का कहना है कि बीसलपुर पुलिस को मंगलवार 8 बजे घटना की सूचना दी गई कि दो सगी बहनों के शव मिले हैं. घटनास्थल पर जाने के बाद ही पुलिस को घटना सामान्य नहीं लग रही थी. एसपी का कहना है कि जब पूछताछ की गई तब शक गहराने लगा था कि इस मामले में परिवार की भूमिका संदिग्ध है. मेडिकल रिपोर्ट में दोनों शवों के गले में चोट पाए गए.
एसपी का कहना है कि बड़ी बेटी किसी से फोन पर बात करती थी. इस बारे में जब परिजनों को पता लगा तो परिवार ने बड़ी बेटी से सख्ती से पूछताछ की. कुछ न बताने पर गुस्से में आकर मां ने बड़ी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी और छोटी बेटी का भी गला दबा दिया. घटना के बाद परिवार के लोगों ने कई लोगों से संपर्क किया. घटना की सूचना के बाद लेबर ठेकेदार मौके पर पहुंचा और भट्ठा मालिक को सूचना दी. परिवार के लोगों की मंशा थी कि शव को दफनाकर मामला दबा दिया जाए.
भट्ठा मालिक भी वारदात में शामिल
भट्ठा मालिक अली हसन को पूरी घटना की जानकारी देर रात ही लग गई थी. पुलिस को घटना की जानकारी न देने और मामले को दबाने के आरोप में भट्ठा मालिक पर भी पुलिस द्वारा शिकंजा कसा जा रहा है. एसपी ने बताया कि गला दबाने की आरोपी मां कमला देवी, घटना में शामिल बड़े भाई रामप्रताप को गिरफ्तार कर लिया गया है. छोटा भाई फरार है. साक्ष्य छुपाने में लड़कियों के जीजा अनिल का भी अहम योगदान है. उसकी भी तलाश की जा रही है.