पीलीभीत: विधानसभा चुनाव को लेकर पीलीभीत पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सोमवार को बीसलपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवैध असलहा बनाने की फैक्ट्री में छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. बता दें कि पीलीभीत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी के निर्देशन में विधानसभा चुनाव को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत बीसलपुर कोतवाल नरेश कुमार त्यागी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना छापेमारी की कार्रवाई की.
इस दौरान अखौला गांव निवासी ओमप्रकाश उर्फ बब्लू के पास से 8 अवैध तमंचे व 4 अधूरे बने तमंचे, नाल, वट सहित तमंचे बनाने में उपयोग होने वाले सामानों को उसके हवाले से बरामद कर उसे कोतवाली लाया गया, जहां आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ पहले से भी अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं.