उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पीलीभीत : 4 किलो 180 ग्राम अफीम के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 6 अफीम तस्करों को धर दबोचा. पुलिस का दावा है कि आरोपी झारखंड और मणिपुर से अफीम लाकर सप्लाई करते थे.

ETV BHARAT
6 तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 5, 2022, 4:50 PM IST

पीलीभीत.जिले में शनिवार को पुलिस अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की रोकथाम को लेकर अभियान चला रही थी. इसी दौरान पुलिस ने 4 किलो 180 ग्राम अफीम के साथ 6 लोगों को धर दबोचा. पुलिस का दावा है कि आरोपी झारखंड व मणिपुर से अफीम लाकर सप्लाई करते थे.

गौरतलब है कि पीलीभीत पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री की रोकथाम को लेकर चलाए जा रहा था. अभियान के तहत बीसलपुर क्षेत्राधिकारी प्रशांत सिंह के कुशल नेतृत्व में शनिवार 5 मार्च को पुत्तू अहमद निवासी ग्राम नगरिया विक्रम थाना फरीदपुर जनपद बरेली, संदीप निवासी ग्राम भगवानपुरा जिही थाना भुता जनपद बरेली, मोजिम निवासी ग्राम टिसुआ थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली, आयाज अली निवासी ग्राम पटना थाना बंडा जनपद शाहजहांपुर, दीपक निवासी ग्राम सरैंदा थाना फतेहगंज पूर्वी जनपद बरेली, ओमप्रकाश निवासी ग्राम नगरिया विक्रम थाना फरीदपुर जनपद बरेली को मुखबिर की सूचना पर बीसलपुर बिलसंडा मार्ग पर ग्राम सुहेला जाने वाले रास्ते पर धर दबोचा. उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.

पढ़ेंः अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़, ताला-चाबी की आड़ में बन रहे तमंचे

उनकी तलाशी लेने पर पुत्तू अहमद के पास से 3 किलो, संदीप के पास से 250 ग्राम, मोजीम के पास से 200 ग्राम, आयाज अली के पास से 250 ग्राम, दीपक के पास से 280 ग्राम व ओमप्रकाश के कब्जे से 200 ग्राम अफीम बरामद हुई. इसके बाद पुलिस ने बिलसंडा थाने पर मुकदमा दर्ज कर अभियुक्तगणों को जेल भेज दिया. बीसलपुर क्षेत्र अधिकारी प्रशांत सिंह द्वारा अभियुक्तगणों से पूछने पर पता चला है कि पुत्तू अहमद और पप्पू गिरोह का सरगना है. यह झारखंड व मणिपुर से अफीम लाकर पूरनपुर, लखीमपुर, गोला आदि क्षेत्रों में सप्लाई करते हैं. पुत्तू अहमद उर्फ पप्पू वर्तमान में बरेली में होमगार्ड है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details